Advertisement

कलेक्ट्रेट में औचक जांच, 19 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए

 

कानपुर नगर, 13 अक्टूबर।

जिलाधिकारी के निर्देश पर कलेक्ट्रेट में उपस्थिति की औचक जांच की गई। प्रातः 10:20 बजे एडीएम सिटी राजेश कुमार ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जिसमें कुल 19 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।

कलेक्ट्रेट के जिन कार्मिकों की अनुपस्थिति दर्ज की गई उनमें अराधना मिश्रा, वीरेन्द्र कुमार मिश्र, सुषमा पाण्डेय, धर्मेन्द्र कुमार, ललित किशोर वर्मा, इच्छापूर्ति अवस्थी, आनन्द प्रकाश, निशान्त निगम, संजय कुमार, विनोद सिंह, आकांक्षा सक्सेना, सोमिल दीक्षित, राजेश कुमार श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव और सुनील श्रीवास्तव शामिल हैं।

इसके अतिरिक्त चतुर्थ श्रेणी कार्मिक दुर्गा प्रसाद, छोटेलाल, मिथिलेश कुमारी और मिथिलेश परवीन भी अनुपस्थित पाए गए। इस प्रकार कुल 19 कार्मिकों की अनुपस्थिति दर्ज की गई है।

जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने इस गंभीर लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए सभी अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनसे स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक कर्मचारी का समय पर उपस्थित होना अनिवार्य है। लापरवाही पाए जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh