Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया गया

कानपुर,नमामि गंगे और गंगा टास्क फोर्स के संयुक्त तत्वावधान में रॉयल ड्रीम वर्ल्ड इंटर कॉलेज बिठूर में अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक आपदा न्यूनीकरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं। कार्यक्रम के दौरान मेजर समरजीत सर ने बच्चों को समझाया कि बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में पहले से तैयारी रखना कितना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किस प्रकार आपदा आने पर तुरंत स्थानीय सरकारी तंत्र को सूचित करना चाहिए और किस तरह सरकार द्वारा राहत कार्य,मुफ्त चिकित्सीय शिविर एवं आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाती हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सपना सिंह ने कहा आपदा प्रबंधन की जानकारी बच्चों के लिए जीवन रक्षा कवच के समान है। जागरूकता ही हमें संकट की घड़ी में सुरक्षित रख सकती है। कार्यक्रम में एनडीआरएफ (NDRF) और एसडीआरएफ (SDRF) की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की गई, ताकि छात्र-छात्राएँ समझ सकें कि ये बल आपदा के समय किस तरह राहत व बचाव कार्य करते हैं।
विशेष आकर्षण के रूप में बच्चों और शिक्षकों को पौधे वितरित किए गए तथा पौधरोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के महत्व को प्रत्यक्ष रूप से समझाया जा सके। इस अवसर पर शिक्षकों के साथ-साथ मात्रा छाया गुरुकुलम के बच्चे भी मौजूद रहे और उन्होंने भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम से ज्ञान अर्जित किया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh