एक दिन की थाना प्रभारी बनी छात्रा ने स्टाफ को दिए पेंडिंग वर्क जल्द निपटाने के निर्देश
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति फेज-5’ अभियान के तहत शहर के कमला टावर की निवासी और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में 12वीं की छात्रा अनन्या ओझा को एक दिन के लिए जाजमऊ थाने की थाना प्रभारी बनने का अवसर मिला।
शुक्रवार को जाजमऊ थाने में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जहाँ वर्तमान थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने अपनी टोपी (पी कैप) उतारकर छात्रा अनन्या को पहनाई और अपनी कुर्सी एक दिन की थाना प्रभारी बनीं अनन्या ओझा को सौंपी।
एक दिन की थाना प्रभारी की जिम्मेदारी संभालते हुए, अनन्या ओझा ने थाने के विभिन्न महत्वपूर्ण केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मिशन शक्ति केंद्र का निरिक्षण किया। इसके अलावा, उन्होंने साइबर हेल्प डेस्क और परिवार परामर्श केंद्र के कामकाज का भी बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान, अनन्या ओझा ने पुलिसकर्मियों को महिला संबंधी अपराधों के साथ-साथ अन्य सभी प्रकार के अपराधों के मामलों को शीघ्रता और संवेदनशीलता के साथ निपटाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने जोर दिया कि न्याय में देरी नहीं होनी चाहिए, विशेषकर महिलाओं से जुड़े मामलों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस अनुभव पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए, अनन्या ओझा ने कहा, “मुझे बहुत गर्व हो रहा है कि मैं एक दिन की थाना प्रभारी बनी। यह मिशन शक्ति अभियान के कारण ही संभव हो पाया। इस अवसर ने मुझे पुलिस के काम को करीब से समझने और महसूस करने का मौका दिया।
थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ‘मिशन शक्ति’ अभियान का उद्देश्य यही है कि युवतियों और महिलाओं में आत्मविश्वास जगाया जाए और उन्हें समाज के महत्वपूर्ण पदों की ज़िम्मेदारी संभालने के लिए प्रेरित किया जाए।


















