Advertisement

दीपों के साथ भावनाओं का उजाला, जिलाधिकारी ने बाल गृह में बाँटी दीपावली की खुशियाँ

दीपावली के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह बाल गृह (बालिका), स्वरूप नगर पहुँचे, जहाँ अचिन्त्य फाउंडेशन के तत्वाधान में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ने संरक्षक की भूमिका निभाते हुए बालिकाओं के साथ दीप प्रज्वलित किए, फल वितरित किए तथा राजकीय बालिका गृह की  संस्था को sony कंपनी का म्यूजिक सिस्टम भेट किए तथा उनके साथ दीपावली की खुशियाँ साझा कीं।

बालिकाएँ  जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर उमंग से झूम उठीं। आतिशबाज़ी की चमक के बीच उनके चेहरों पर खिली मासूम मुस्कान मानो यह संदेश दे रही थी कि दीपावली का असली उजाला दिलों की रौनक है। कुछ बालिकाओं की आँखें अपने अभिभावकों की याद में नम हुईं।

जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली का वास्तविक अर्थ है प्रेम, करुणा और मानवीय संवेदनाओं का प्रकाश फैलाना। इन बालिकाओं के चेहरों पर मुस्कान लाना ही दीपावली का सच्चा उत्सव है। उन्होंने आह्वान किया कि समाज का प्रत्येक सक्षम व्यक्ति ऐसे अवसरों पर वंचित बालिकाओं के साथ त्योहार मनाकर उन्हें अपनेपन का अहसास कराए।

कार्यक्रम में बालिकाओं ने गीत और कविताएँ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। रंग-बिरंगे दीपों से सजे प्रांगण में भावनाओं और उल्लास का ऐसा वातावरण बना कि उपस्थित हर व्यक्ति भावविभोर हो उठा।

बाल गृह में बालिकाओं के लिए चाट-पकवान , चाउमिन ,बतासे समोसे का विशेष इंतज़ाम भी किया गया, जिससे उन्होंने त्योहार का पूरा आनंद लिया।

जिलाधिकारी ने बालिकाओं को मिठाई और उपहार दिए तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उमंग और आत्मीयता का जो वातावरण बना, उसने दीपावली के उत्सव को और भी सार्थक बना दिया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh