कानपुर के थाना जाजमऊ क्षेत्र वाजिदपुर जल निगम कॉलोनी में एक किशोर ने दरवाजा बंद करके फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुची पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी।
मूलरूप से इटावा के रहने वाले अरविंद जाजमऊ स्थित जल निगम में संविदाकर्मी है। परिवार में बेटा गोलू (14) बेटी रश्मि (16) और रानी (10) हैं। पत्नी नाहिदा की 6 साल पहले मौत हो गई थी। बुधवार की दोपहर 12 बजे दोनों बेटी हनुमान मंदिर पूजा करने गई थी। 12 :30 बजे घर लौटी तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफ़ी देर आवाज देने के बाद अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो इसकी जानकारी रश्मि ने पिता अरविंद को दिया। अरविंद ने जाली से अंदर झांका तो गोलू दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका हुआ था। सूचना पर पहुची पुलिस और फोरेंसिक टीम क्षेत्रीय लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, जाजमऊ थाना प्रभारी जीतेन्द्र सिंह ने बेटी रश्मि और रानी को आश्वासन देते हुए हिम्मत रखने की बात बोली, वहीं जाजमऊ थाने के स्टाफ ने भी रश्मि और रानी से सहानुभूति दिखाते हुए पानी पिलाया हिम्मत दी । पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वहीं फोरेंसिक टीम ने कई साक्ष्य जुटाए।


















