कानपुर नगर। नव दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा का शुभारंभ दिनांक 31 अक्टूबर 2025 शुक्रवार से कृपा धाम मंदिर इंडस्ट्रियल एरिया निकट (चार खंभा कुंआ) कालपी रोड कानपुर में होगा। यह जानकारी कृपा धाम मंदिर के प्रबंधक श्री राजीव चतुर्वेदी एवं मंदिर के प्रमुख आचार्य श्री प्रमोद तिवारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदान की। पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री चतुर्वेदी ने बताया कि बीते वर्षों में कृपा धाम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा एवं भक्तमाल कथा का आयोजन किया जा चुका है जिसमे भक्तों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस वर्ष श्रद्धालुओं के विशेष आग्रह पर 9 दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का आयोजन कृपा धाम मंदिर प्रांगण में किया जा रहा है। इस नव दिवसीय संगीतमयी श्री राम कथा का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ कथावाचक आचार्य श्री कृष्ण गोपाल द्विवेदी जी सुवेदी जी महाराज (गोपाल जी) दिल्ली वालों के श्री मुख से किया जाएगा। 31 अक्टूबर शुक्रवार को कलश यात्रा प्रात 8:00 बजे से निकाली जाएगी तथा सायंकाल 3:00 बजे से 7:00 बजे तक रोजाना कथा का रसास्वादन भक्तगण कर सकेंगे। 1 नवंबर को गौरी शंकर विवाह 2 नवंबर को श्री राम जन्म महोत्सव 3 नवंबर को अहिल्या उद्धार एवं धनुष यज्ञ 4 नवंबर को श्री राम विवाह महोत्सव 5 नवंबर को श्री राम वनवास श्री भरत जी चरित्र श्री राम भरत मिलन तथा देव दीपावली महोत्सव 6 नवंबर को श्री सीता हरण एवं शबरी कथा 7 नवंबर को श्री सुंदरकांड का व्याख्यान एवं 8 नवंबर को रावण संहार, श्री राम राज्याभिषेक, श्री रामायण विश्राम, पूर्णाहुति एवं विप्र भोजन के साथ कथा का समापन होगा। पत्रकार वार्ता में कृपा धाम मंदिर के प्रबंधक राजीव चतुर्वेदी मंदिर के प्रमुख आचार्य प्रमोद तिवारी , पंकज झा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कानपुर से देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















