कानपुर। कार्तिक माह की पवित्र आंवला नवमी के दिवस पर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित चार खंबा कुआं के निकट कालपी रोड के समीप श्री कृपा धाम मंदिर से प्रथम दिन श्री राम कथा से पूर्व कृपा धाम मंदिर प्रांगण से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा अतुल महेश्वरी चौक से शास्त्री नगर, सिंधी कॉलोनी गेट से होते हुए तुलसी भवन, शास्त्री नगर काली मठिया, साइ मंदिर होते हुए पुनः अतुल महेश्वरी चौक होते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। कलश यात्रा में 551 महिलाएं सिर पर कलश रखकर चल रही थी। सबसे आगे बैंड बाजा तथा उसके पीछे पीले वस्त्र पहनकर महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थी तत्पश्चात महाराज श्री सुवेदी जी महाराज बग्घी पर सवार दिखाई दिए। सायकल कथा का शुभारंभ हुआ श्री राम कथा के पहले दिन प्रभु श्री राम की स्तुति श्री राम वंदना सीता जी की स्तुति गुरुदेव की स्थिति महाराज जी ने संगीत में ढंग से कराई जिसको सुनकर भक्तगण भाव विभोर हो गए। 31 अक्टूबर से 8 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन सायं काल 3:00 बजे से 7:00 तक होगी। व्यवस्थापक राजीव चतुर्वेदी ने बताया कि नवदिवसीय मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के जीवन पर आधारित श्री राम कथा का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है, दिल्ली से पधारे आचार्य/व्यास श्री कृष्ण गोपाल सुवेदी जी के श्री मुख से संगीतमय श्री राम कथा का भगवान श्री राम के भक्तों को कथा के माध्यम से रसपान कराया जा रहा है। इस नवदिवसीय संगीतमय श्री राम कथा के अंतर्गत शनिवार को श्री गौरी शंकर का विवाह, रविवार को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव, सोमवार को भगवान के द्वारा अहिल्या का उद्धार एवं धनुष यज्ञ, मंगलवार को भगवान श्री राम का विवाह उत्सव, बुधवार को भगवान श्री राम का वन गमन, श्री भरत जी का चरित्र, श्री राम भरत मिलन एवं देव दीपावली महोत्सव, गुरुवार को माता सीता का हरण एवं शबरी की कथा, शुक्रवार को श्री सुंदरकांड का व्याख्यान, शनिवार को लंकापति रावण का संघार, श्रीराम का राज्याभिषेक सहित श्री रामायण का विश्राम होगा, तत्पश्चात विप्र जनों को भोजन कराकर इस नवदिवसीय कथा का समापन होगा। आचार्य प्रमोद तिवारी, पंकज झा के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















