श्री बालाजी परिवार सेवा मंडल के तत्वावधान में आज बाला जी मंदिर, सलेमपुर,रुमा मे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या, भव्य श्रृंगार,सवामनी भोज व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर, लखनऊ, फतेहपुर, कानपुर देहात, सलेमपुर आदि इलाको से आये हजारो लोग ने गंगा स्नान करके बाला जी मंदिर में पूजा अर्चना व दर्शन किया। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता सुरेन्द्र अवस्थी, विनय मिश्रा आदि लोगो ने बाला जी महाराज के दर्शन किया। सदस्य जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आज सवामन भोज का प्रसाद चढ़ाएं जाने से बाला जी महराज आप की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं।आज के दिन तीस रुपए की अरदास लगा करके अपनी अपनी मनोकामना की कामना करते हैं। आज मंदिर प्रांगण में रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया। मदिर परिषद में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्त भजन सुनकर ताली बजाने पर मजबूर हुए। इस मंदिर समारोह में मुख्य रूप से हरीश माखीजा, मनोज अग्रवाल, सुरेन्द्र गुप्ता,राघे श्याम, अनूप शर्मा, अरूण अग्रवाल , कमल गुप्ता,पहलाद दास आदि लोग उपस्थित रहे।
दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट



















