Advertisement

कानपुर के कल्याणपुर में जल निगम की लापरवाही! केशव वाटिका पार्क के पास पाँच दिनों से टूटी लाइन, गंदा पानी सप्लाई और दुर्घटना का खतरा बढ़ा

आवास विकास, कल्याणपुर (कानपुर नगर)

केशव वाटिका पार्क के बगल में जल निगम की मेन लाइन पिछले पाँच दिनों से टूटी पड़ी है, लेकिन विभाग की गंभीर लापरवाही के कारण अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। क्षेत्रवासियों ने जल निगम अधिकारियों से बार-बार संपर्क किया, जिस पर सिर्फ इतना कहा गया कि “ठीक हो जाएगा”, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक दिन सिर्फ जेसीबी लाकर गड्ढा खोद दिया गया, जिसके बाद से काम पूरी तरह बंद पड़ा है। इसका नतीजा यह है कि हजारों लीटर पानी लगातार बहकर बर्बाद हो रहा है, साथ ही घरों में गंदा और दूषित पानी सप्लाई हो रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़ गए हैं।

इस संबंध में जब जेई सुशील कुमार मौर्य को जानकारी दी गई तो उन्होंने सिर्फ आश्वासन देते हुए कहा—

“काम हो जाएगा, परेशान मत हों।”

लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि पिछले पाँच दिनों में एक इंच भी कार्य आगे नहीं बढ़ा, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है।

टूटी पाइपलाइन के कारण सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया है, जिससे आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है। क्षेत्रवासियों को डर है कि किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके बावजूद जल निगम के अधिकारियों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा।

स्थानीय निवासी सुनील कुमार लगातार पहल कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि जल निगम तुरंत टीम भेजकर लाइन की मरम्मत, गंदे पानी की सप्लाई बंद, और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बहाल करे।

क्षेत्रवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे सामूहिक रूप से विरोध दर्ज कराने को मजबूर होंगे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh