कानपुर नगर। शिक्षा के प्रसार और यातायात के नियमों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से यूनिक मॉडल कॉन्वेंट स्कूल, मछरिया एवं आफ़क़ फाउंडेशन, ख़िदमते ए हिन्द फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आज एक विशाल शिक्षा एवं यातायात जागरूकता रैली का भव्य आयोजन किया गया।
यह रैली पूरे मछरिया क्षेत्र में लगभग 7 से 8 किलोमीटर तक निकली, जिसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएँ, अध्यापकगण और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। बच्चों ने आकर्षक नारों, पोस्टरों और बैनरों के माध्यम से लोगों को शिक्षा के महत्व और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
रैली का नेतृत्व हाजी इक़बाल अहमद साहब (डायरेक्टर, यूनिक मॉडल कॉन्वेंट स्कूल एवं अध्यक्ष, आफ़क़ फाउंडेशन) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ए. सी. पी. ट्रैफिक,एवम विधायक छावनी ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर हाजी इक़बाल अहमद साहब ने भी कहा कि
“हमारा उद्देश्य केवल पढ़ाना नहीं, बल्कि बच्चों में समाज और देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना है। शिक्षा और अनुशासन — यही दो पंख हैं जिनसे एक राष्ट्र ऊँची उड़ान भर सकता है।”
रैली के दौरान बच्चों ने “शिक्षा सबका अधिकार है”, “हेलमेट पहनिए – जीवन बचाइए”, “यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें” जैसे नारों से पूरे क्षेत्र में जनजागरूकता फैलायी।
स्थानीय नागरिकों ने भी इस रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया और बच्चों का हौसला बढ़ाया।
रैली में आफ़क़ फाउंडेशन के सभी मेम्बर जनाब चौधरी इकरामुल हक, मोहम्मद हनीफ़, ,मुख्तार हुसैन,मोहम्मद इस्माइल,इरशाद आलम,डॉक्टर हसीन,लकी भाई,आसिफ़ एडवोकेट, मोहम्मद अकरम आदि लोग मौजूद रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















