कानपुर नगर। “डॉ० सोने लाल पटेल पब्लिक स्कूल में “विज्ञान प्रदर्शनी” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में विधायिका डॉ० पल्लवी पटेल (सिराथू, उ०प्र०) उपस्थित थी। उनके द्वारा उद्घाटन कराया हुआ। छात्रो ने ‘हाइड्रोजन भविष्य का ईंधन, नाभिकीय बम, ह्यूमन फोलोइंश रोबोट (न्यूरोनोवा) स्मार्ट हेलमेट, वायरलेस चार्जिंग स्टेशन, हाइड्रोपावर प्लान्ट, कार्बन प्यूरीफिकेशन विद लेजर लाइट, स्मार्ट सिटी, हाइड्रोपोनिक मिट्टी रहित कृषि, वेस्ट मैनेजमेन्ट एन्ड रिसाइकलिंग, त्रिकोणमिति, ज्यामिति आदि प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शित किए। वहीं वाणिज्य के बच्चों ने जी० एस० टी०, आयुष्मान कार्ड, अपार आई० डी०, शेपर मार्केट, नवीन तकनीकी के घरो सम्बन्धित मॉडलों के द्वारा जानकारी प्रस्तुत की।
श्रीमती पारुल पटेल ने प्रधानाचार्या श्रीमती दिव्या वाखले के साथ मॉडलों का मूल्यांकन किया और छात्रों से उनके मॉडलों के बारे में जानकारी ली। अभिभावकों ने भी छात्रों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न मॉडलों की प्रशंसा की। छात्रों ने अपने मॉडलों की कार्यप्रणाली को समझाने के लिए दृश्य प्रस्तुतियाँ भी तैयार की। सभी प्रतिभागियों को उनके सराहनीय प्रयासों के लिए विधायिका डॉ० पल्लवी पटेल ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शिनी हमेशा की तरह अद्भुत है इसे प्रस्तुत करने में छात्रों की कड़ी मेहनत साफ दिखाई दे रही है, जिन्होंने इन्हें प्रदर्शित करते हुए अपार आत्मविश्वास, नवीनता, ज्ञान और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया और इसके साथ ही छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित भी किया।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















