सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के अवसर पर आज उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व में एकता यात्रा सत्यम गेस्ट हाउस नौबस्ता से निकाली गई। जो कि यशोदा नगर, रवीन्द्र नगर, रामादेवी, शिव कटरा, सुभाष रोड लाल बंगला बाजार होते हुए सतीश महाना के कार्यालय पर समाप्त हुई। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश को बांटने की कोशिश किया जिसे सरदार वल्लभ भाई रोकने का प्रयास किया था, आज गुजरात में उनकी स्टैच्यू आफ यूनिटी लगी हैं जिसको देखने के लिए देश ही नहीं विदेशों से लोग देखने आते हैं अभी हमको भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ देखने का सौभाग्य मिला है। आज की यात्रा का मुख्य उद्देश्य एकता व भाई चारा बनायें रखना है इसमें भाजपा का कोई झंडा नहीं था। समाज के सभी जाति और घर्म के लोगों ने भाग लिया। दिल्ली में साइन महिला के बारे में कहा कि सरकार ठोस कदम उठा रही है। इस यात्रा में प्रमुख रूप से वी डी राय, सुरेन्द्र अवस्थी,शानू शर्मा, लालू पाल, नरोत्तम दास, नन्दू शुक्ला, दिनेश शास्त्री, सोनू बाबा, सुमित बघावन आदि लोग मौजूद रहे।
एकता व भाई चारा बनायें रखना इस यात्रा का उद्देश्य है -सतीश महाना


















