वृंदविला फाउंडेशन द्वारा डॉ रूपा आई क्लिनिक मे रविवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें क्लिनिक मे आये हुए मरीजों का परीक्षण व आपरेशन के लिए पंजीकरण किया गया। शिविर में कुल 250 मरीजों के आंखों की जांच की गई। इनमें मोतियाबिद तथा अन्य बीमारियों से पीड़ित 70 मरीजों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। शिविर में आए हुए सभी मरीजों को वृंद विला फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई गई। डा. रूपा सिंह ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए आंखों की देखभाल बहुत ही जरूरी है। आंखों की बीमारी से बचने के लिए विटामिन ए तथा सी से भरपूर भोजन लेना चाहिए। ताजा व हरी सब्जियां आंखों को उर्जा प्रदान करतीं हैं। कंप्यूटर पर काम करने के दौरान निरंतरता से बचें। आंखों में कुछ पड़ जाने पर रगड़ें नहीं। पानी से आंख को अच्छी तरह धो लें। बाहर धूप में निकलें तो चश्मा अवश्य लगाएं।
डॉ रूपा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के कैंप समय समय पर आयोजित किए जाते है, जिससे लोगों को घर के पास समय पर इलाज उपलब्ध कराया जाता है। कई बार लोग दिक्कत होने के बावजूद डॉक्टर के पास नहीं जाते है। ऐसे में उनकी बीमारी बढ़ जाती है। इस तरह के कैंप में लोग जांच कराने आते हैं, जहां पर जांच में गंभीर मरीजों का इलाज भी कराया जाता है, ताकि उनकी आंखों को बचाया जा सके। कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए मरीजों को मोतियाबिंद व आँखों के पर्दे की आधुनिक मशीनों द्वारा निशुल्क जांच कराकर सभी को वृंद विला फाउंडेशन द्वारा निशुल्क दवाई वितरण किया गया। नेत्र शिविर कैंप को सफल बनाने मे संस्था के वरिष्ठ सदस्य अभय सिंह, रविकांत सिंह,पवन इंटरनेशनल, अरविंद,प्रखर, बॉबी यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।
नेत्र परीक्षण शिविर में 250 मरीजों का नि:शुल्क चेकअप


















