कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के हर 3 साल में होने वाले चुनाव का आगाज हो चुका है,, इसी कड़ी में लाजपत नगर स्थित होटल में बैठक का आयोजन किया गया,, जहां सर्वसम्मति से सरोजिनी नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष के रूप में मुकेश भाटिया का नाम दिया गया,, कानपुर उद्योग व्यापार मंडल से सुनील बजाज ने बताया कि आने वाली 27 तारीख को कानपुर उत्तर का और 11 दिसंबर को दक्षिण इलाके का चुनाव संपन्न होना तय किया गया है,, उन्होंने बताया कि जब से चुनाव की घोषणा हुई है तब से क्षेत्रीय व्यापार मंडल भी कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के साथ जुड़ने लगे हैं,, वहीं सरोजिनी नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भाटिया ने कहा कि जिस तरह से संगठन ने अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है ऐसे में निष्पक्ष चुनाव करवाना जिम्मेदारी बन गई है ।
कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के हर 3 साल में होने वाले चुनाव का आगाज हो चुका है,, इसी कड़ी में लाजपत नगर स्थित होटल में बैठक का आयोजन किया गया


















