कानपुर 16 नवंबर श्री ब्रह्मदेव बाबा पार्क दबौली में श्रीमद्भागवत महापुराण की पावन कथा उपरांत हवन में बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया, यहां आतंकवाद के समूल विनाश के लिए भी हवन में आचार्य जी ने आहुतियां डलवाइ और बताया कि आतंकवाद देश ही नहीं समूचे विश्व के लिए खतरा है, पूर्णांहुति के बाद भव्य भंडारे का आयोजन हुआ। कन्याओं के भोज के बाद भारी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया, प्रसाद वितरण में समाजसेवी विनोद मिश्र पार्षद वंदना गुंजन शर्मा आदि रहे। आचार्य आलोक अग्निहोत्री ने कहा कि इस तरह के आयोजन विश्व कल्याणार्थ जगह-जगह पर सदैव आयोजित होते रहने चाहिए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य विनोद मिश्र पार्षद वंदना गुंजन शर्मा प्रीति सिंह अनिल गुप्ता केपी सिंह दीपक श्रीवास्तव अभिषेक दिक्षित आदि उपस्थित रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















