कानपुर, 14 नवंबर। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में भारत स्काउट-गाइड के त्रि-दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में ए.डी.एम. वित्त एवं राजस्व कानपुर नगर मा. श्री विवेक चतुर्वेदी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि ए.डी.एम. वित्त एवं राजस्व कानपुर नगर मा. श्री विवेक चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए अनुशासन आवश्यक है। इसी प्रकार जब बचपन से ही अनुशासन में रहने का स्वभाव बन जाता है तो व्यक्ति का सम्पूर्ण जीवन अनुशासित हो जाता है। स्काउट, एन.एस.एस., एन.सी.सी. हमें अनुशासन ही सिखाते हैं साथ ही जीवन में कुछ अच्छा करने की चाहत भी उत्पन्न करते हैं। बच्चा प्रारंभ से ही जब अपनी किताबें, ड्रेस या स्वयं को व्यवस्थित रखता है तो यहीं से उसका स्वभाव बनता है। आज के समय में मोबाइल का अधिक व अनावश्यक प्रयोग सबसे बड़ा बाधक है। यही बनने व बिगड़ने का समय होता है, इस समय जो भी अपने स्वभाव एवं आदतों को अनुशासित कर लेगा वह निश्चय ही जीवन में आगे बढ़ेगा। बच्चों, यदि आप लोगों में कोई बहुत देर तक मोबाइल देखते हैं तो इस आदत को छोड़ देना चाहिए। समय से सोना चाहिए, समय पर भोजन करना चाहिए एवं किताबों में मन लगाना चाहिए। इसके साथ ही आपके माता-पिता जो भी कहते हैं उसे बिना सोचे-बिचारे आपको मान लेना चाहिए। यदि आप इतना कर सके तो निश्चित ही आपको प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता है। आपको ध्यान रखना चाहिए कि अनुशासन ही जीवन में सफलता दिलाता है।
ओंकारेश्वर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के वरिष्ठ संरक्षक डॉ. अंगद सिंह व प्रबंध निदेशक डॉ. पूजा अवस्थी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने अतिथियों का परिचय कराते हुए स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने ‘प्रभु जीवन पथ पर पुण्य मिले पग पग पर……………..’ प्रेरणाप्रद गीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन कु. आराध्या सिंह गौर ने किया। विद्यालय छात्र संसद की प्रधानमंत्री कु. दिव्यांशी शुक्ला ने मुख्य अतिथि व अन्य आगंतुक महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त किया। स्काउट-गाइड प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती मिथिलेश पांडेय, मोहम्मद शमीम, श्रीमती प्रीति तिवारी उपस्थित रहीं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से आर.के. सिंह, डॉ. ममता तिवारी, शिवानी सिंह, शिक्षक व अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















