कानपुर। हैण्डलूम हैडीक्राफ्ट एक्सपो, कानपुर का शुभारम्भ, महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय के कर कमलो द्वारा बृजेन्द्र स्वरूप पार्क, कानपुर मे सम्पन्न हुआ है। कानपुर वासियों के लिये एक ही छत के नीचे देशभर से आये हुए बुनकरो के द्वारा अपनी विशेष वस्तुओ को प्रदर्शित करने का एकमात्र स्थान है जहां आपको भागलपुरी साड़ी, ड्रेस मटेरियल, मूंगा सिल्क काटन, पाण्डूचेरी चादरें व तौलिया, जयपुर राजस्थान की बेडशीट व रजाईया, पानीपत की रजाईयां व कम्बल, लुधियाना के मोजे, जैकेट, जोधपुर बांधनी सूट व साड़ी, कोटा की साड़िया, आंध्रा की साड़िया, कोलकाता की साड़ियां तेलंगाना साड़ी एंव सूट, तामिलनाडू की बेडशीट एंव चटाई, मेरठ की खादी शर्ट व कुर्ते, पोचमपल्ली कलमकारी उत्तराखण्ड की सदरी एंव जैकेट व कैप, गुजरात के बैग, बाम्बे की ज्वैलरी, खुर्जा की क्राकरी, सहारनपुर से फर्नीचर, भदोही के कारपेट, बनारसी साड़िया कश्मीरी शाल व सूट एंव पोचो स्वेटर, जयपुरी नाइट गाउन, गुजरात के ड्रेस मटेरियल, कोलकाता बैग, दिल्ली के जूट बैग, पटियाला जूती, पजांबी नागरे, लद्दाक की जैकेट, जयपुरी चूरन एंव अचार, राजस्थानी व्यंजन, अमेरीकन भुट्टा मंचूरियन, बांबे की भेलपुड़ी सीतापुर की दरियां, पीतल के हुक्के पर नाम, कश्मीरी ड्राइफ्रूट एंव अनेको आर्कषक आइटम का आनन्द लिया जा सकता है।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















