कानपुर नगर। कर्नलगंज बजरिया मैदान में एसआईआर की जानकारी देने के उद्देश्य से जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। तहारत मंच के नेतृत्व में संचालक नफीस नूरी के तत्वाधान में लगाए गए इस कैंप में लगभग 450 वोटरो ने अपने फार्म भरे। इस अवसर पर नफीस नूरी ने बताया कि उन्होंने जानकारी देने के उद्देश्य से इस कैंप का आयोजन किया है, इसमें लोगों की सहूलियत के लिए फॉर्म भराए जा रहे हैं, जिससे कि लोग एसआईआर के प्रति जागरूक हो सके। कैंप में एडवोकेट हबीबुरहमान की प्रमुख भूमिका रही। मोहम्मद तारिक मोहम्मद शमीम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















