Advertisement

जी.एन.के. इन्टर कॉलेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम

डीसीपी ट्रैफिक के निर्देशन में थाना क्षेत्र कोतवाली स्थित जी.एन.के. इन्टर कॉलेज में यातायात जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छात्रो को यातायात नियमों,सड़क सुरक्षा,गुड सेमेरिटन व्यवस्था से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें जागरूक किया गया।
बच्चों ने उत्साहपूर्वक क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लिया। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का सशक्त संदेश दिया गया।जिससे उपस्थित सभी विद्यार्थी प्रभावित हुए।
कार्यक्रम के दौरान टीएसआई अशोक कुमार ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना चाहिए। कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना चाहिए। दो पहिया वाहन पर हेलमेट जरूर लगाना चाहिए। नुक्कड़ नाटक जागरूकता टीम की सक्रिय उपस्थिति रही।
जागरूकता टीम द्वारा कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। जी एन के इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवघेश कटियार ने कहा कि बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। सभी बच्चे हेलमेट लगाकर ही गाड़ी चलाते। इसमें प्रमुख रूप से आर सी मिश्रा डा दिलीप कुमार मिश्रा, आलोक पाण्डेय, शिवेंद्र सिंह भदौरिया, आलोक पाण्डेय, पी पी उपाध्यय गगन कटियार, दीपक राठौर, संजय पांडे, अजीत शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh