कानपुर के थाना चकेरी क्षेत्र में स्थित एक गेस्ट हाउस में मंगलवार को एलएलबी की छात्रा ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची चकेरी पुलिस ने युवती को काफी मशक्कतों के बाद शांत कराया। वही हंगामा देख गेस्ट हाउस में मौजूद रिश्तेदार भाग निकले।
कानपुर देहात के थाना अकबरपुर क्षेत्र की रहने वाली एलएलबी की छात्रा ने बताया कि 8 महीने पहले उसकी फेसबुक के माध्यम से रूरा के रहने वाले सचिन यादव से दोस्ती हुई थी। जिसके बाद उसको जानकारी हुई कि सचिन यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है। सचिन 6 महीने से शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा। जब युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा तो सचिन ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद युवती ने मई 2025 को थाना अकबरपुर में सचिन के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज करवाया। मुकदमे की जानकारी होने पर सचिन मुक़दमा वापस लेने का दबाव बनाने लगा। जिसपर युवती के परिजन और सिपाही सचिन यादव के परिजन के बीच समझौता हुआ कि 4 दिन में वह शादी करेंगे। इसके दो दिन बाद सचिन फरार हो गया। जब उसको जानकारी हुई कि सचिन कानपुर में शादी कर रहा है। तब महिला युवती मौके पर पहुँच गई। युवती को देख गेस्ट हाउस में मौजूद रिश्तेदार भाग निकले।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















