Advertisement

लघु उद्योग भारती कानपुर का भव्य उद्यमी सम्मेलन, निवेश व GST 2.0 पर हुई विस्तारपूर्वक चर्चा

कानपुर। लघु उद्योग भारती कानपुर द्वारा होटल लैंडमार्क, माल रोड में एक वृहद उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में न्यूवामा ग्रुप के प्रबंध निदेशक अमित सक्सेना तथा मुख्य निवेश अधिकारी ओंकार प्रीत सिंह ने ऋण एवं इक्विटी बाजार में जोखिम को कम करते हुए निवेश से अधिकतम लाभ प्राप्त करने के तरीकों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम में एसजीएसटी विभाग के उच्च अधिकारियों—एडिशनल कमिश्नर आर.एस. विद्यार्थी, जॉइंट कमिश्नर देवेंद्र सिंह और जी.पी. सिंह—ने भाग लेकर GST 2.0 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं तथा उद्यमियों की समस्याएं सुनकर उनके समाधान का आश्वासन दिया। प्रमुख मुद्दों में सरकारी विभागों द्वारा TDS कटौती का इनपुट में प्रतिबिंब न होना, आयात पर चुकाए गए CGST का GSTR-2A में न दिखना, मिस्ड आउट इनपुट क्रेडिट की अनुमति, अतिरिक्त ITC का तिमाही रिफंड, GST पंजीकृत डीलरों की ग्रेडिंग प्रणाली तथा देय कर से अधिक जुर्माना न लगाने जैसे बिंदु शामिल रहे।
सम्मेलन में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, कानपुर के अधिकारी हिमांशु सोनकर ने उद्यमियों को पर्यावरण संरक्षण के महत्वपूर्ण पहलुओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि पर्यावरणीय उपाय उद्योगों ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। प्रदूषण मंजूरी की श्रेणियों, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट नियम-2016 और EPR पंजीकरण से जुड़ी जटिल प्रक्रियाओं को सरल बनाने पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव अमन घई ने अतिथियों का स्वागत किया। अध्यक्ष संदीप अवस्थी ने GST संबंधी ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा, जबकि संभाग अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने प्रदूषण नियंत्रण विषयक ज्ञापन प्रस्तुत किया।
सीए धर्मेंद्र श्रीवास्तव ने GST की व्यावहारिक समस्याओं पर प्रकाश डाला। समाजसेवी एवं पालीवाल डायग्नोस्टिक के प्रमोटर डॉ. उमेश पालीवाल ने नए सदस्यों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम के अंत में प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र मूरजानी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
सम्मेलन में लघु उद्योग भारती परिवार से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य लाडली प्रसाद, प्रेरणा वर्मा, सुभाषिनी खन्ना सहित सुशील मोहन ठकरू, अनुराग मालवीय, हिमांशु सिंह एवं कानपुर नगर महामंत्री अंकुर अंशवानी का योगदान सराहनीय रहा।

 

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh