आज दिनांक 19.11.2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा ऑपरेशन महाकाल से संबंधित चिन्हित अभियोगों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर संबंधित मामलों के विवेचक उपस्थित रहे, जिनसे प्रकरणवार प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
बैठक के दौरान महोदय ने सभी विवेचकों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण, साक्ष्यों के वैज्ञानिक संकलन तथा अपराधियों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही करने पर विशेष जोर दिया।
ऑपरेशन महाकाल के अंतर्गत अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, आरोपितों की गिरफ्तारी व कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सतत सक्रिय है।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















