कानपुर
एनसीसी कैडेट्स स्कूली बच्चों समेत सैकड़ो भाजपाई शामिल
कानपुर के कल्याणपुर में भाजपा विधायक द्वारा एकता यात्रा का आयोजन किया गया, बताते चलें कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयन्ती पखवाड़ा के अवसर पर भाजपा सभी विधानसभाओं में एकता पदयात्रा आयोजित कर रही है, जिस कड़ी में गुरुवार को विधायक नीलिमा कटियार के नेतृत्व में सीएनजी पेट्रोल पंप से शुरू होकर शिवली रोड होते हुए बारासिरोही तक यात्रा निकाली गई, इस दौरान एनसीसी कैडेट्स अलग-अलग स्कूल के बच्चे और सैकड़ो की संख्या में भाजपाई शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान एक भारत श्रेष्ठ भारत, सरदार पटेल अमर रहें के नारे लगाए गए, उधर कार्यक्रम समापन पर मुख्य अतिथि तौर पर राज्यमंत्री रजनी तिवारी पहुंची, जिन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों पर सभी को चलने की शपथ दिलाते हुए, पार्टी द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियानो की जानकारी देकर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए ।।


















