कानपुर, 20 नवंबर:
सिख वेलफेयर सोसाइटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आज ओंकारेश्वर विद्या मंदिर, जवाहर नगर, कानपुर में आयोजित हुई। बैठक में सोसाइटी के पदाधिकारी तथा शहर के अनेक प्रमुख विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में मुख्यतः दो विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई—
1. श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहादत वर्ष पर राष्ट्रीय ऑनलाइन प्रतियोगिता
•प्रतियोगिता 10 नवंबर से २२ दिसम्बर २५ तक पूरे देश में संचालित हो रही है।
•अब तक कश्मीर से मेघालय तक लगभग 6000 प्रतिभागी प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं।
•सभी वर्गों के प्रतिभागी परीक्षा के माध्यम से गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन और विचारों से प्रेरणा प्राप्त कर रहे हैं।
2. वीर बाल दिवस (चार साहिबजादे) – छात्र श्रृंखला
•सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 2018 से कानपुर में वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है।
•प्रथम वर्ष छात्र श्रृंखला में 50,000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियो संदेश द्वारा किया था।
•सोसाइटी की पहल पर 2018 में कानपुर से उठी आवाज को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वीकार कर 2022 में 26 दिसंबर को राष्ट्रीय वीर बाल दिवस घोषित किया।
•प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु सिख वेलफेयर सोसाइटी जल्द ही प्रतिनिधिमंडल की भेंट हेतु पत्र एवं ईमेल प्रेषित करेगी।
आगामी कार्यक्रम – 22 दिसंबर, शहीदी दिवस (बड़े साहिबजादे)
•इस वर्ष 300 से अधिक विद्यालयों के लगभग 3 लाख विद्यार्थी विशाल छात्र श्रृंखला बनाकर गुरु पुत्रों को नमन करेंगे।
•आयोजन हेतु तैयारी समिति का गठन किया गया तथा विद्यालयों की सहभागिता पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं विद्यालय प्रतिनिधि
डॉ. अंगद सिंह (प्रबंधक, ओंकारेश्वर विद्या मंदिर),
अवध बिहारी मिश्रा (अध्यक्ष, नर सेवा नारायण सेवा),
डॉ. डॉक्टर मनप्रीत सिंह भट्टी (अध्यक्ष, प्रधानाचार्य परिषद),
गिरजा शंकर दीक्षित,(रामलला इंटर कालेज)
डॉ. अवनीश सिंह (चाचा नेहरू)
डॉ. गिरीश मिश्रा (आर्यनगर इंटर कालेज)
अखिलेश कुमार मिश्रा ( मारवाड़ी इंटर कॉलेज)
राकेश कुमार वर्मा (बाल विद्या मंदिर )
राधेश्याम जी (तपस्वरी माण्टेसरी स्कूल)
कृष्ण कुमार बाजपेई (के डी के ल शास्त्री इंटर कॉलेज ),
विवेक जी (नर्मदा देवी इंटर कालेज ),
के सी मिश्रा,
राघवेंद्र सिंह (स्वामी अखंडानंद विद्या मंदिर),
रागवेंद्र सिंह दून इंटरनेशनल प्रतिनिधि,
तथा सिख वेलफेयर सोसाइटी के
रविंद्र सिंह सोमी (कार्यकारी अध्यक्ष),
गगन सोनी (महामंत्री),
मनजीत ठुकराल (अध्यक्ष, दक्षिण जिला),
विनय शुक्ल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
गुरविंदर सिंह छाबड़ा विक्की
प्रदेश अध्यक्ष सिख वेलफेयर सोसायटी उत्तर प्रदेश


















