Advertisement

आग नें किया टेनरी में तांडव टेनरी हुई धुँवा धुँवा

कानपुर। थाना जाजमऊ के संजय नगर स्थित महबूब एंड संस और ग्रैंड संस इंडिया टेनरी में शुक्रवार की सुबह 10:30 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बताया जा रहा है कि ये आग स्प्रे डिपार्ट में लगी है। देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। वहीं आग की लपटें देख टेनरी में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुची फायर की दो गाड़ियों ने आग पर क़ाबू पा लिया। नुक़सान का अभी आकलन नहीं हो सका।
वहीं मौके पर फायर एफ एस ओ राहुल नंदन से ज़ब मीडिया नें बात चीत करने को बोला तो उन्होंने साफ मना कर दिया और बोले मैं बाईट देने के लिए अधिकारक नहीं हूँ मेरे उच्च अधिकारी मीडिया से बात करते है, सोचने वाली बात ये है के ज़ब राहुल नंदन जी मीडिया से बात करने का अधिकार नहीं रखते है तो ऐसे अधिकारी के साथ एक उच्च अधिकारी भेजा जाए ताकी जहां आग लगी है वहां का कितना नुकसान हुआ है और किस वजह से आग लगी है मीडिया से बात चीत करके खुलासा करें न की ऑफिस में बैठकर चाय नाश्ता किया जाए, मीडिया इंतज़ार करती है की साहब आएंगे मीडिया से बात करके कुछ बतायंगे लेकिन साहब को क्या उनके लिए तो टेनरी वालों का नाश्ता ज़रूरी है।

वहीं आग की लपटें और धुआं देख बगल में स्थित तसमिया टेनरी में हड़कंप मच गया। तसमिया टेनरी के कर्मियों ने टेनरी की छत से पाइप लगाकर आग बुझाने का प्रयास करते रहें। जिसके बाद दो दमकल ने आग पर क़ाबू पा लिया।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh