Advertisement

रक्तदान शिविर में रक्तदानियों ने दिखाया उत्साह

कानपुर। श्री गोपाल जी महिला मंडल एवं सखी मंडल, प्रेम फाउंडेशन और पावन गंगा सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में 167वाँ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में युवाओं ने रक्तदान कर अपना अमूल्य योगदान दिया। संस्था की अध्यक्षा सरिता गुप्ता ने बताया कि एक रक्तदान से चार ज़िन्दगी बचाई जा सकती हैं। हमारा प्रयास है कि युवाओं को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवा प्रेरित हो और रक्तदान कर हज़ारों ज़िन्दगी बचा सकें। रक्तदान करने के बाद न कोई कमजोरी होती है और न ही किसी प्रकार की समस्या। सिर्फ 24 घंटे में फिर से शरीर मे रक्त बन जाता है। रक्तदान एक महादान है।
संस्था की तरफ से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र दिया गया। कैम्प में संस्था की महामंत्री राधा गुप्ता, सरिता गुप्ता, स्वीटी गुप्ता, संगीता गुप्ता, आरती गुप्ता समेत तमाम सहयोगी मौजूद थे। साथ ही पावन गंगा सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, समाजसेवी राजू वालिया और डॉ एमसी गुप्ता का इस शिविर में अमूल्य योगदान रहा।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh