कानपुर। राधिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, न्यू आज़ाद नगर में एनसीसी दिवस बड़े उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम और प्रभाव फेरी निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मैनेजिंग डायरेक्टर एल.एल. पाण्डेय एवं जिला महामंत्री राम बहादुर यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया।
कैडेट्स ने देशभक्ति के जोश से भरकर 5 किलोमीटर लंबी प्रभाव फेरी निकाली, जिसमें “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम्” जैसे गगनभेदी नारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। एनसीसी जवानों ने अनुशासन, ऊर्जा और एकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
मैनेजिंग डायरेक्टर एल.एल. पाण्डेय ने कहा कि एनसीसी बच्चों में राष्ट्रप्रेम का दीप जलाकर उन्हें सही दिशा प्रदान करती है, जिससे युवा भटकने के बजाय देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।
इस मौके पर प्रधानाचार्य आशीष पाण्डेय, एनसीसी इंस्ट्रक्टर प्रकाश, आकाश तिवारी सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट


















