Advertisement

गरीबों की मसीहा कही जाने वाली अलिंग टेनरी आई आग की लपेट में

कानपुर के थाना जाजमऊ के गल्ला गोदाम इलाके में स्थित अलिग टेनरी में सोमवार की शाम आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुची एक फायर की गाड़ी और टेनरी में रखे उपकरण से आग पर काबू पा लिया गया।

जाजमऊ के डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले डॉक्टर सोहेब अहसन की गल्ला गोदाम स्थित अलिग इंटरनेशनल टेनरी है। टेनरी के मैनेजर रहमान अंसारी ने बताया कि दोपहर 3:40 बजे अचानक स्प्रे डिपार्ट से धुआं निकलने लगा। डिपार्ट में रखा 4 स्प्रे बूथ जलकर खराब हो गए। साथ ही दो चमड़े की लाट ( कम्पलीट लेदर ) और तीन चिमनी जलकर खाक हो गई। सूचना पर पुलिस और दमकल एक की मदद से आग पर काबू पाया गया।

फायर अधिकारी ने बताया कि टेनरी के पास आग बुझाने के यंत्र अधिक थे। जिससे टेनरिकर्मियों ने आग बुझाने का काफ़ी प्रयास किया। मौके पर एक दमकल ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। कोई जनहानि नहीं हुई है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh