कानपुर के थाना जाजमऊ के जेके कॉलोनी में चोरों ने अजीबों गरीब घटना को अंजाम दिया। ये घटना देखने के बाद पुलिस भी दंग रह गई । दरअसल सोमवार की देर रात जाजमऊ स्थित अंडे की दुकान में देर रात चोर सीमेंट की चादर तोड़कर दुकान के अंदर घुसे। जिसके बाद चोरों नें फ्रिज चालू किया, कोल्डड्रिंक ठंडी करके पिया, उसके बाद गुल्लक में रखे 14000 हज़ार रुपए चोरी करके फरार हो गए।
जाजमऊ के ताड़बगिया के रहने वाले विनोद कुमार की जेके में फ्रेश एग स्टोर नाम से दुकान है। विनोद ने बताया कि रोजाना की तरह दुकान खोलने पहुंचे। ताला खोलने के बाद शटर ऊपर नहीं उठ रहा था। कारीगर की मद्द से शटर उठाया। जैसे ही अंदर घुसे तो शटर के पीछे गत्ते लगे हुए। जिसके कारण शटर नहीं उठ रहा था। दुकान के ऊपरी हिस्से में लगी सीमेंट की चादर तोड़कर अंदर घुसे। जिसके बाद चोरों ने फ्रीज के अंदर रखी कोल्डड्रिंक और जूस पिया। फ्रीज के पास रखे गुल्लक से 14000 हज़ार रुपए चोरी करके ले गए। वहीं 112 पर सूचना पर मौके पर पुलिस पहुचीं। जाजमऊ थाना प्रभारी नें जांच पड़ताल कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















