Advertisement

ट्रैफिक अवेयरनेस टीम ने नाटक के जरिए दी सड़क सुरक्षा की महत्वपूर्ण सीख

  • नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात पुलिस ने आमजन को किया जागरूक

  • महाराजपुर व रामादेवी चौराहे पर यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में जीटी रोड के समीप आज क़स्बा महाराजपुर एव रामादेवी चौराहा थाना चकेरी में उपस्थित आमजन को टीआई पूर्वी जोन श्री राजेश कुमार मिश्रा,टीएसआई श्री सतेन्द्र पाल सिंह एवं ट्रैफिक अवेयरनेस टीम द्वारा यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति के माध्यम से यातायात नियमों एवं सुगम यातायात प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान की गईं । कार्यक्रम के दौरान आमजन को राहवीर योजना,गुड सेमेरिटन, सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था में सभी की सहभागिता, तथा सड़क पर चलते या वाहन चलाते समय ध्यान रखने योग्य आवश्यक सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया गया । आमजन में यातायात नियमों के पालन एवं जागरूकता से संबंधित पंपलेट वितरित किए गए और सभी से अपील की गई कि वे पंपलेट में अंकित नियमों को पढ़ें एवं अपने दैनिक जीवन में उनका पालन अवश्य करें ।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh