कानपुर के मूलगंज क्षेत्र की चप्पल मार्किट में रहने वाले तनवीर साहब जो कि क्षेत्र में समाजसेवी के रूप में जाने जाते है। जिनकी आयु लगभग 75 वर्ष है। आज उन्होंने क्षेत्रीय लोगों के साथ नई सड़क हस्सान काफी कॉर्नर के पास अपनी शादी की 50वीं वर्षगांठ मनाया और साथ ही युवाओं को ये प्रेरणा दिया कि सेहत ऊपर वाले कि दी हुई एक नेमत है तो इस बात को लोग कभी भी ना भूले और कहा कि तम्बाकू के सेवन से बचे और साथ ही अच्छे खान पान का ध्यान रखें। जागने और सोने के समय का विशेष ध्यान दे ताकि आने वाली पीढ़ियों को भी लंबी जिन्दगी जीने का सही तरीका पता हो सके। इस मौके पर तनवीर साहब के साथ, हसीब, चंदू, अकील कुरैशी, अरशद चौधरी वा क्षेत्र के तमाम वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
मूलगंज क्षेत्र की चप्पल मार्किट में रहने वाले वरिष्ट समाजसेवी, तनवीर साहब ने मनाई अपनी विवाह का 50वाँ वर्षगांठ


















