दिनांक 26 नवंबर 2025 को पुलिस आयुक्त श्री रघुवीर लाल की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में संविधान दिवस कार्यक्रम गरिमापूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुत्व के आदर्शों को अपने आचरण में उतारने तथा अपने कर्तव्यों का ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करने की शपथ दिलाई गई।
अपने संबोधन में पुलिस आयुक्त ने संविधान को राष्ट्र की आत्मा बताते हुए कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को जनसेवा, पारदर्शिता, निष्पक्षता और कानून के सम्मान को सर्वोपरि रखना चाहिए। उन्होंने सभी को संविधान के मूल्यों को व्यवहार में अपनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर संयुक्त पुलिस आयुक्त श्री आशुतोष कुमार, श्री विनोद कुमार सिंह, पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



















