Advertisement

जहरीली गैस नें ली मासूम बच्ची की जान

कानपुर के थाना जाजमऊ के बुढ़िया घाट इलाके में बैडमिंटन खेल रही 3 वर्षीय सानिया की नाले में गिरकर मौत हो गई। सानिया दो बच्चों के साथ घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान सानिया के हाथ में बैडमिंटन छूटकर नाले में गिर गया। नाले में गिरे बैडमिंटन को सानिया उठाने का प्रयास का रही थी। तभी उसका पैर फिसला और नाले में गिर गई। वहीं मौजूद बच्चों ने सानिया की मां को जानकारी दी। जानकारी होने पर सानिया की मां मुस्तरा बचाने का प्रयास कर रही थी। उसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला सलमान ने ख़ुद की जान जोखिम में डालकर जहरीले नाले में कुंदकर सानिया को बाहर निकाला।सानिया जहरीली गैस लगने से बेहोश हो गई। क्षेत्रीय लोग सानिया का उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसीपी कैंट व जाजमऊ थाना पुलिस के साथ मौजूद रहीं।
जकी अहमद ने बताया कि वह चमड़ा फैक्ट्री में मजदूरी करता है। इससे पूर्व में कि एक बच्चा गिर गया था। जिसके बाद से क्षेत्रीय लोगों ने दो बार शिकायत की। बावजूद जिम्मेदार अधिकारी ने नाले के आसपास न तो जाली लगवाई और न हि बाउंड्रीवाल। अगर नाले के बगल में बाउंड्रीवाल होती तो मेरी बच्ची बच जाती।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh