श्री सांई बाबा सत्संग समिति द्वारा सांई महोत्सव माह में नमन स्पेशल एजूकेशन सेन्टर (मंदबुद्धि, गूंगे, बहरे बच्चों का विद्यालय) मे जाकर के समिति सदस्यो द्वारा बच्चो को स्टेशनरी, खाघ सामग्री, स्कूल बैग्स एवं स्टेशनरी का सामान बच्चो मे वितरित किया गया। समिति सदस्यो से मिलकर के बच्चे बहुत ही खुश हुये एवं बच्चो ने सभी सदस्यो का अभिवादन भी किया। स्कूल के अध्यापिकाओ ने सभी बच्चो को समिति सदस्यो से मिलवाया।
सांई महोत्सव माह का समापन गुरुवार को सांई मन्दिर मे भण्डारे के साथ किया गया। पूरा मन्दिर फूलो से सजाया गया था, जिसमे सर्वप्रथम सांई की पादुकाओ का पूजन तत्पश्चात् अखण्ड भजन साई भक्तो के द्वारा किया गया। सभी सांई भक्तो ने जोरो शोरो से भाग लिया एवं अपने आराध्य की आराधना की। पूरे कार्यकम मे सभी सदस्यो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से समिति की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया भाटिया, रेशमा ऐलानी, रीना पटेल, सुनीता निगम मौजूद थी।
देवेश तिवारी की खास रिपोर्ट…..



















