Advertisement

NCSAM के तहत साइबर जागरूकता अभियान

 

पुलिस आयुक्त, कानपुर नगर के निर्देशन तथा पूर्वी जोन के पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में साइबर सेल पूर्वी जोन टीम द्वारा नवंबर माह को National Cyber Security Awareness Month (NCSAM) के रूप में मनाते हुए विभिन्न साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में आज चकेरी एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित कार्यक्रम में लगभग 20 कार्यरत कर्मचारियों एवं 150 फैमिली सदस्यों को साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जा रहे नए तरीकों, फिशिंग एवं OTP फ्रॉड, बैंकिंग–UPI ठगी, सोशल मीडिया सुरक्षा, फेक लिंक/कॉल से बचाव तथा ऑनलाइन सुरक्षित रहने के महत्वपूर्ण उपायों के बारे में जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों से अपील की गई कि वे स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार, पड़ोस एवं परिचितों को भी साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करें, जिससे समाज में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण किया जा सके।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh