उत्तम पब्लिक स्कूल अर्रा रोड कानपुर में इंटर स्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 80 स्कूल के अंतर्गत लगभग 1200 बच्चों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के निदेशक योगेंद्र कुमार उत्तम ने एवं मुख्य राजकमल जी कमिश्नर यूपीएससी ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करते हुए शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के विकास की भी अवग्रण किया। विद्यालय के निदेशक योगेंद्र कुमार उत्तम ने सभी खिलाड़ियों को शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के विकास का वर्णन किया। साथ ही विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि समय-समय पर विद्यालय के स्पोर्ट्स समारोह आयोजित करते रहते हैं और बच्चों के विकास पर बल देते हैं। विद्यालय के प्रबंधक सत्येंद्र कुमार उत्तम,श्रीमती सुधा उत्तम, श्रीमती प्रियंका यादव, गोविंद कुमार उत्तम, राज वर्मा, संजय कुमार, विनीत राठौर,मनोज तोमर आदि शामिल थे, प्रतिभागी विजेताओं को ऑल ओवर चैंपियनशिप से सम्मानित किया। प्रतियोगिता परिणाम में विनर ऑफ़ टूर्नामेंट -किड्स वंडरलैंड स्कूल,फर्स्ट रनर उत्तम पब्लिक स्कूल,सेकंड रनर आर एस आर स्कूल,थर्ड रनर अप आर बी एस स्कूल रहे।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















