कानपुर। नेहरू नगर स्थित श्री शनि साई मंदिर मे रविवार को पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। रथ पर भगवान भैरव जी, राम जानकी, बजरंगबली जी व बाबा खाटु श्याम की प्रतिमाओं को विराजमान कर शोभा यात्रा रवाना हुई। मंदिर के संरक्षक सेठ मुरारी लाल अग्रवाल की अगुवाई में रथ यात्रा संपन्न हुई।
यात्रा नेहरू नगर मंदिर परिसर से जवाहर नगर मोतिझील होते हुए हर्ष नगर स्तिथ वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल के आवास पहुंची जहाँ फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत और सम्मान किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने भक्तों के लिए प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया। वही श्रद्धालु भजन की धुनों पर अबीर गुलाल उड़ाते हुए साथ चल रहे थे। इस दौरान हनुमान जी के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा। वापस मंदिर पहुंच कर शोभायात्रा का समापन हुआ। इसी के बाद हनुमान जी की मूर्ति की विधि विधान से स्थापना की गई। वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने गोद ली हुई कन्याओं को पुरुस्कार धनराशि वितरित की। मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों और झालरों से सजाया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मंदिर के संरक्षक वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारी लाल अग्रवाल के सानिध्य में मनोकामना हवन का आयोजन किया गया। वही सेठ मुरारी लाल अग्रवाल ने कन्याओं को अपना आशीर्वाद दिया। मंदिर के प्रबंधक सप्पू पाठक ने बताया कि संकीर्तन और आरती का आयोजन हुआ। इस मौके पर सप्पू पाठक,नीलम पाठक, नेहा पाठक,देबु पाठक आदि भक्तगण मौजूद रहे।
रथ यात्रा निकाल कर पंचमुखी हनुमान जी मूर्ति की हुई प्राण प्रतिष्ठा


















