श्रीमद्भागवत गीता वैदिक न्यास के तत्वावधान में आज जी एन के इंटर कॉलेज व जी एन के विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संयुक्त रूप से शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र-छात्राओं व न्यास के पदाधिकारी संग गीता संदेश हेतु एक विशाल मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया है। यह भी संदेश दिया गया है कि, गीता केवल ग्रंथ नहीं बल्कि हमारा मार्गदर्शक है। गीता हमें कर्म सिखाती है फल की इच्छा हमें नहीं करनी चाहिए। यदि हमारा कर्म श्रेष्ठ है तो सफलता अवश्य प्राप्त होती है। पिछले वर्ष मानव श्रृंखला के अंतर्गत विद्यालय में यह प्रतिज्ञा की गई थी कि प्रतिदिन प्रार्थना सभा पर श्रीमद्भागवत गीता के श्लोक पढ़े जाएंगे निरंतर एक वर्ष से विद्यालय में प्रार्थना सभा पर श्लोक पढ़े जा रहे हैं। विद्यालय परिवार ने यह विश्वास दिलाया कि गीता संदेश को और आगे ले जाने के लिए न्यास के साथ मिलकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा। जी एन के इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अवघेश कटियार ने कहा कि गीता के रोज एक श्लोक पढ़ना चाहिए, देश के नवयुवकों को आगे आकर जागरूक करने की आवश्यकता है हर दिन स्कूल कालेज में भी एक श्लोक पढ़ना चाहिए।
दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट


















