Advertisement

व्यापारियों की समस्याओं पर उपमुख्यमंत्री से मिला प्रतिनिधि मंडल, केडीए नोटिस पर रोक लगाने की मांग

 

कानपुर। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल और श्याम नगर व्यापार मंडल का संयुक्त प्रतिनिधि मंडल आज उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिला और केडीए द्वारा 24 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों पर स्थित आवासीय संपत्तियों को व्यवसायिक करने के लिए मिल रहे लगातार नोटिसों पर गहरी चिंता जताई।
व्यापारियों ने बताया कि इन नोटिसों से कारोबारी वर्ग में भय और असमंजस का माहौल है, जबकि केडीए के कर्मचारी और अधिकारी भी स्पष्ट जानकारी देने में असमर्थ हैं। उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री महेंद्र गुप्ता ने उपमुख्यमंत्री से मांग की कि जब तक सभी अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश न मिल जाएं, तब तक नोटिस जारी न किए जाएं।
अध्यक्ष अवनीश शुक्ला (मोनू) ने सुझाव दिया कि जैसे शासन ने ₹5000 में पारिवारिक संपत्तियों का हस्तांतरण सरल किया, उसी प्रकार आवासीय संपत्तियों को कम शुल्क में व्यवसायिक किया जाए, ताकि व्यापारी बिना भय अपना कारोबार चला सकें।
महामंत्री पवन वर्मा ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार से पहले ही व्यापारी संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में अचानक आर्थिक बोझ डालना उनकी रोजी-रोटी पर बड़ा संकट पैदा करेगा। उन्होंने बैंक लोन, टैक्स और जीएसटी सहित अन्य दायित्वों को देखते हुए व्यापारियों को तुरंत राहत देने की मांग की।
इस दौरान महेंद्र गुप्ता, अवनीश शुक्ला, अनूप शुक्ला, राजेंद्र चौधरी, संदीप पांडे, मनोज जैन और पवन वर्मा उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh