कानपुर के थाना चकेरी के रामादेवी चौराहे पर किशन द्विवेदी की सूचना पर पुलिस ने दो कंटेनर पकड़े। जब कंटेनर की जांच की गई तो उसके अंदर 64 मवेशीयों को भूसे जैसे भरकर ले जा रहें थे। पुलिस दो चालक को पकड़कर पूछताछ कर रही है।
नरवल के मिश्रीखेड़ा के रहने वाले किशन द्विवेदी ने बताया कि वह शादी का कार्यक्रम करने के लिए जा रहें थे। इस दौरान अहिरवां क्षेत्र में जाम लगा हुआ था। तभी अचानक ट्रक के पीछे के हिस्से में खड़बड़ की आवाज आई। तभी चालक से सवाल करने पर गुमराह करने लगा। तभी 112 में सूचना करके पुलिस बुलाया। रामादेवी चौराहे पर दोनों वाहनों को रोका गया। जब पुलिस ने ट्रक के ऊपर एक युवक को चढ़ाया तो दोनों कंटेनर के अंदर 64 मवेशी लदे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।


















