भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शनिवार को भारतीय दलित पैंथर के तत्वाधान में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। महापरिनिर्वाण की पूर्व संध्या पर छोटी पार्क मैकरावट गंज चुन्नीगंज मे दीप प्रज्वल किया गया। इस मौके पर बाबासाहेब के 69वें महापरिनिर्वाण दिवस पर प्रकाश डालते हुए भारतीय दलित पैंथर के प्रांतीय अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध ने बताया कि “बाबासाहेब अम्बेडकर एक भारतीय न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे। उन्होंने दलितों के प्रति सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया और महिलाओं के अधिकारों और श्रमिकों का समर्थन किया। बाबासाहेब ने महिला श्रमिकों को मातृत्व लाभ देने, बाल मजदूरों की सुरक्षा की दिशा में भी काम किया। डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।” इस अवसर पर अनेक वक्ताओं ने बाबासाहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि सभा के बाद भीम भोज का भी आयोजन किया गया। उसके बाद भीम ज्योति यात्रा मैकरावटगंज से प्रारंभ होकर ग्वालटोली, खलासी लाइन, रानी घाट, कंपनीबाग, परेड,बड़ा चौराहा होते हुए विभिन्न मार्गो से नानाराव पार्क फूलबाग मे स्थापित डॉ बाबा साहब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से पास्टर जितेंद्र सिंह,सैयद तौफीक अहमद साजिद सर, कोमल सिंह, आर ए गौतम, मनीषा पैंथर आदि लोग मौजूद रहे।
आमिर सोलंकी की रिपोर्ट


















