Advertisement

कानपुर कोतवाली में नई पहल: पुलिस स्टाफ के लिए मॉडल किचन और मिशन शक्ति केंद्र का शुभारम्भ

कानपुर कोतवाली में पुलिस कर्मियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की गई है। अब स्टाफ को भोजन के लिए किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस पहल का शुभारम्भ ज्वॉइंट सीपी आशुतोष कुमार और एडीसीपी अंजलि विश्वकर्मा ने फीता काटकर किया।

शुभारम्भ के दौरान ज्वॉइंट सीपी आशुतोष कुमार ने कोतवाली प्रभारी की सराहना करते हुए कहा कि कोतवाली परिसर में एक मॉडल किचन तैयार किया गया है, जो पुलिसकर्मियों को बेहतर और सुव्यवस्थित भोजन व्यवस्था प्रदान करेगा। इसके साथ ही मिशन शक्ति केंद्र का कार्यालय भी स्थापित किया गया है, जो महिला सुरक्षा और सहायता सेवाओं को और मजबूत करेगा।

कोतवाली में रहने वाले सभी पुलिसकर्मियों ने इन नई सुविधाओं के लिए प्रशंसा जताई और एक-दूसरे को बधाई दी।

मोहम्मद नईम की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh