कानपुर नगर। मेस्टन रोड स्थित शंकर फिजियोथैरेपी सेंटर में नि:शुल्क न्यूरो स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस परीक्षण शिविर में आए हुए रोगियों को न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर वर्षा अंबवानी ने चिकित्सकीय परामर्श दिया और उन्हें सर्दी के इस मौसम में लोगों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल कैसे करनी है? इसके बारे में समझाया। डॉ. आदर्श मिश्रा फिजियोथैरेपिस्ट के सानिध्य में आयोजित इस शिविर में लगभग ढाई सौ से ऊपर रोगियों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया और शिविर का लाभ उठाया। डॉ. आदर्श मिश्रा ने कहा कि यह उनके द्वारा आयोजित दसवां स्वास्थ्य शिविर है वर्ष में दो बार गर्मी एवं शीत ऋतु में इस तरह के शिविर का आयोजन शंकर फिजियोथैरेपी केंद्र में किया जाता है, जो कि आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा। साथ ही यह भी बताया कि यहां पर ईईजीएनसीवी समेत कई नि:शुल्क जांचे की गई है, कुछ महंगी जांचों पर 20% की छूट भी प्रदान की गई है। साथ ही दवाओ पर भी उचित छूट दी जा रही है। प्रियंका शर्मा ने बताया कि इस तरह के शिविर का आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे कि कई गरीब रोगियों को फायदा होता है। शरद शर्मा, राज किशोर मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



















