Advertisement

धर्मेन्द्र के गीतो को गाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया

ऑल इंडिया फिल्म्स एंड फ्रेटरनिटी एसोसिएशन के द्वारा लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के जन्मोत्सव पर जे के कालोनी, जाजमऊ में उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । संस्था के अध्यक्ष भानु प्रकाश शुक्ल, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार , विशिष्ठ अतिथि एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज व समाज सेवी दिलीप कुमार मिश्रा के द्वारा उनकी फोटो पर पुष्पांजलि कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । गायक भानु प्रकाश शुक्ल जी ने चल दिया तू मुझे राह में छोड़कर व आया है मुझे फिर याद वो जालिम , किशोर कुमार के गाने की आवाज गगन शुक्ल ने छलकाए जाम , गायक अजय कपूर ने या दिल की सुनो दुनिया वालों , सुरेश शिरोमणि ने जब भी ये दिल उदास होता है दीपक शिरोमणि ने हुई शाम उनका खयाल आ गया , दिलीप कुमार मिश्रा ने मुझको इस रात की तन्हाई में आदि गीतों गीतों के द्वारा अपने महान कलाकार को श्रद्धांजलि अर्पित किया । कार्यक्रम का संचालन का कार्यभार गगन शुक्ल ने बखूबी निभाया ।
संस्था के उपाध्यक्ष जितेंद्र जी ने कहा कि धरम जी की भांति बनना आसान नहीं है , ऐसे महान विभूति सदियों में एक बार ही जन्म लेते है । इस मौके पर लव कुश ,राधा भाटिया , प्रमोद भाटिया, आर के पाण्डेय,एन पी सिंह गौर ओम सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh