Advertisement

गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान में भाजपा ने तेज किया जनसंपर्क

कानपुर नगर। गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान की अंतिम तिथि नजदीक आते ही भारतीय जनता पार्टी ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क तेज कर दिया है। सीसामऊ विधानसभा अंतर्गत भन्नानापुरवा क्षेत्र में भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे, सूरज मिश्रा, देवांग शर्मा तथा बूथ अध्यक्ष पुष्कर निगम के साथ घर-घर पहुंचकर अभियान की प्रगति का जायजा लिया।
टीम द्वारा क्षेत्र में वितरित किए गए एस.आई.आर. फॉर्म की जानकारी प्राप्त की गई। जिन मतदाताओं ने अभी तक अपना फॉर्म नहीं भरा था, उनके फॉर्म तत्काल भरवाकर बीएलओ के माध्यम से जमा कराए गए। साथ ही जिन युवक-युवतियों ने हाल ही में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है, उनके नए मतदाता पंजीकरण हेतु फॉर्म-6 भरवाकर जमा कराए गए ताकि अधिक से अधिक पात्र युवा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में शामिल हो सकें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने मतदाताओं से कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना, संशोधन कराना या स्थान परिवर्तन करवाना प्रत्येक नागरिक का अधिकार और कर्तव्य है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंतिम तिथि से पूर्व सभी पात्र मतदाता अपने दस्तावेज पूरे कर अवश्य जमा करें ताकि किसी भी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि बूथ स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर अभियान को सफल बनाएं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के सहयोग से सीसामऊ विधानसभा में मतदाता पुनरीक्षण कार्य समय पर पूर्ण किया जाएगा और कोई भी पात्र मतदाता मताधिकार से वंचित नहीं रहेगा एवं घुसपैठिया मतदाता बन नहीं पाएगा।

 

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh