कानपुर नगर। भारत में पहली बार ईजाद हुए “पोल्ट्री प्रोसेसिंग बिजनेस ऑन व्हील्स” नामक इनोवेटिव/नवाचार बिजनेस मॉडल का उद्घाटन मंगलवार को कानपुर में किदवई नगर स्थित आलू मंडी में चिकन प्रोटीन केंद्र पर किया गया और बिजनेस मॉडल पोल्ट्री उद्योग सुपुर्द किया। इस समारोह में मुख्य अतिथि अंजनीश प्रताप सिंह, उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र कानपुर नगर उत्तर प्रदेश सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉ. अनिल कुमार अपर निदेशक कानपुर मंडल, पशुपालन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार, डॉ. आर के निरंजन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम कानपुर एवं एफ. एम. शेख़ अध्यक्ष पोल्ट्री फार्मर्स ब्रॉयलर्स वेलफेयर फेडरेशन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने भी बताया कि पोल्ट्री प्रोसेसिंग बिजनेस ऑन व्हील्स, खुले में कटिंग पारम्परिक व्यवस्था में आधुनिकता, स्वच्छता एवं हाइजेनिक व्यवस्था कायम करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। “पोल्ट्री प्रोसेसिंग बिजनेस ऑन व्हील्स” एक चलने फिरने वाला ई-व्हीकल है जिसमे हाइजेनिक ताज़ा चिकन मीट सप्लाई व्यवस्था है। यह बिजनेस मॉडल, उद्योग सहायक एवं एक नजीर बनेगा, ऐसा व्यवसाईयों ने विश्वास दिखाया है। यह नवाचार बिजनेस मॉडल, स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, विकसित भारत, नए रोजगार सृजन, पोषण अभियान इत्यादि बहुआयामी अभियान क्रम और देशवासियों एवं पोल्ट्री व्यवसाय हित में है।
मुख्य अतिथि अंजनीश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री युवा योजना तहत इस नवाचार मॉडल को ऊर्जा देने के लोन योजना में शामिल कर लिया गया है इसकी जानकारी और हरसंभव मदद की जाएगी का आश्वासन दिया है। विशिष्ट अतिथि डॉ. निरंजन ने इस तरह की स्वच्छ एवं हायजेनिक व्यवस्था को बढ़ावा देने की पुरजोर वकालत एवं भरपूर मदद का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार ने पूरे प्रदेश में इस मॉडल में व्यापकता आए हेतु पशुपालन विभाग कदम से कदम मिलकर पोल्ट्री उद्योग के साथ चलेगा का भरोसा दिया। पोल्ट्री फेडरेशन अध्यक्ष एफ. एम. शेख़ ने नवाचार सोच को मूर्त रूप देने एवं जमीन पर लाने तक महिला पोल्ट्री विकास समिति समूह का पूरा मार्ग दर्शन किया और बताया यह मॉडल समय की मांग है।
समारोह में उत्तर प्रदेश स्तर पर कार्यरत पोल्ट्री उत्पादक समूह सलवा एग्रो के एम. डी.महफूज अहमद, ओमनीवॉर बायोवेट इंडस्ट्री के एम.डी. डॉ. पवन सिंह, जे एंड जे ग्रुप एम. डी. सोहैल अहमद, दिवा एग्रो के एम डी. पी. एन. सिंह, शालीमार ग्रुप सेल्स मैनेजर मनोज राठौर, सुगुना ग्रुप जी एम डॉ वसीम अहमद अग्रणी एवं प्रोग्रेसिव पोल्ट्री किसान अजय तिवारी, कानपुर पोल्ट्री ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष हाजी जावेद, पोल्ट्री फीड निर्माता मोहम्मद इमरान, उन्नत पोल्ट्री किसान मोहमद इस्राईल, बी के, विजय सिंह मलवा, भानुप्रताप सिंह, अजित सिंह, शैलेन्द्र सिंह, करण सिंह एवं 50 से अधिक किसान उपस्थित रहे।
एम पी वी एस इनोवेशनस से सुश्री नोरिन शेख़ ने इस मॉडल के उद्देश्य, आवश्यकता, फायदे, अवसर, बिजनेस प्लान एवं भविष्य के बारे में विस्तार से बताया एवं टीम महिला पोल्ट्री विकास समिति से श्रीमती प्रियंका सिंह, श्रीमती नीता अरखेल, विजय पांडेय ने मुख्य अतिथियों को बुके देकर सम्मान किया और प्रोग्राम में आए सभी व्यक्तियों को बिजनेस मॉडल का ब्रोशर उपलब्ध करवाया, प्रोग्राम का संचालन अमित सिंह ने किया। जितेन्द्र कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद उद्बोधन दिया।
देवेश तिवारी की रिपोर्ट



















