Advertisement

“आरोग्‍य मंथन” कार्यक्रम का आयोजन कल

कर्मचारी राज्य बीमा योजना, उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में “आरोग्‍य मंथन” कार्यक्रम किया जाएगा। यह जानकारी पत्रकार वार्ता में इस सौम्या पांडे ने प्रदान की। बताया गया कि कार्यक्रम के आयोजन के साथ इस कार्यक्रम में बीमितों की सुविधा हेतु क्‍यू-आर इनेबिल्डि ‘माइक्रोसाइट’, महिलाओं के लिए विशेष आरोग्य शक्ति अभियान के शुभारंभ और ‘आरोग्‍य संकल्‍प’ पुस्तिका के विमोचन, मुख्‍य अतिथि अनिल राजभर मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्‍वय विभाग, उ0प्र0 के कर कमलों से, विशिष्‍ट अतिथि डा0एम0के0एस0सुन्‍दरम्, प्रमुख सचिव, श्रम एवं सेवायोजन, की उपस्थित में कानपुर नगर में एच0बी0टी0यू0 (वेस्‍ट कैम्‍पस), विकास नगर कानपुर स्थित शताब्‍दी भवन में दिनांक 11 दिसम्‍बर, 2025 को पूर्वान्‍ह 10-30 बजे से किया जा रहा है।
कर्मचारी राज्‍य बीमा योजना का मूल उद्देश्य हमेशा से श्रमिकों और उनके परिवारों को सुलभ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना रहा है। इसी भावना के साथ आज हम नई पहलों की शुरुआत कर रहे हैं। “आरोग्‍य मंथन” के माध्यम से हम स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, उपलब्धता पर बीमितों के मध्‍य जागरूकता के लिए बेहतर सुधारों की दिशा तय करेंगे। अशोका यूनिवर्सिटी के सीएसबीसी के सहयोग से तैयार की गई क्‍यू-आर इनेब्ल्डि माइक्रोसाइट, बीमित श्रमिकों के लिए एक डिजिटल सुविधा है, जहाँ वे सरल, तेज और पारदर्शी तरीके से आवश्यक जानकारी एवं सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे और आरोग्य शक्ति अभियान हमारी महिला बीमितों के स्वास्थ्य संरक्षण का एक सशक्त प्रयास है, जिसके तहत विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता कैम्प आयोजित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में विभिन्‍न उद्यमी संघों, ट्रेड यूनियन, नियोजक प्रतिनिधियों सहित,उ0प्र0शासन (श्रम विभाग), श्रमायुक्‍त कार्यालय, कानपुर, कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम, क्षेत्रीय भविष्‍य निधि कार्यालय कानपुर, राज्‍य/केन्‍द्र के संबधित कार्यालयों के अधिकारियों, सहित अन्‍य गणमान्‍य प्रतिनिधि भी उपस्थित होगें। पत्रकार वार्ता में श्रीमती सौम्या पाण्डेय, आईएएस, निदेशक लक्ष्मी कान्त, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी,
श्रीमती गायत्री जायस, संयुक्त निदेशक श्रीमती सुनीता अग्रवाल उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh