कानपुर। श्री राणी सती दादी परिवार मंगल समिति (पंजी.) द्वारा 13 और 14 दिसंबर 2025 को दो दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस उत्सव में 14 दिसंबर को एक खास सिंदूर उत्सव होगा। यह जानकारी पत्रकार वार्ता के दौरान दी गई।
वार्ता के दौरान बताया गया कि 13 दिसंबर शनिवार को रात्रि 7 बजे महामाई की भव्य अलौकिक झांकी, छप्पन भोग, और अखंड ज्योति के प्रज्जवलन के साथ सुमन संध्या का शुभारंभ होगा। रात्रि 13 दिसंबर को विशेष चुन्नी दादी जी को श्री जय शंकर चौधरी कोलकाता द्वारा अर्पित किया जाएगा।
14 दिसंबर को अपराह्न 12 बजे से श्री दादी जी का पावन मंगल पाठ होगा, जिसका बच्चों द्वारा सजीव चित्रण किया जाएगा। सायं 6 बजे मीठे भजनों की रसफुहार के साथ सिंदूर उत्सव का समापन होगा, जिसमें शुभम रूपम-कोलकाता, श्रीमती पायल अग्रवाल और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर समिति के
– महामंत्री: श्रीनाथ जालान
– उपाध्यक्ष: मनोज कुमार अग्रवाल
– सचिव: अमित गोयल
– सदस्य: आशीष गोयल, साकेत गुप्ता, कमल जालान, उपेंद्र बेरीवाल, अंकित गोयका, अरुण लडिया, धर्मेंद्र जालान आदि मौजूद रहे।
श्री राणी सती दादी परिवार मंगल समिति का भव्य सिंदूर उत्सव 14 दिसंबर को होगा


















