Advertisement

दो स्कूली बच्चों को बंदर ने फिर कांटा

कानपुर: जन जागृति मंच के अध्यक्ष एवं दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य विनोद मिश्रा ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से दबौली एवं गुजैनी में बंदर का आतंक है। सब कुछ जानते हुए भी वन विभाग एवं जनप्रतिनिधि भी इस समस्या के प्रति उदासीन है। 11 दिसंबर को कटखना बंदर एकमे पब्लिक स्कूल सेक्टर ई गुजैनी में स्कूल परिसर में घुस गया। स्कूल के ही दो छात्रों क्रमशः 9 वर्षीय अंश एवं 8 वर्षीय छात्रा प्रतिभा उपाध्याय को बंदर ने काट लिया। इसके पूर्व बंदर ने 6 दिसंबर को 37ई/2 दबौली निवासी 12 वर्षीय सार्थक मिश्रा को घर के पीछे पार्क में खेलते समय काट लिया था। आठ दिसंबर को बंदर एनएल मेमोरियल पब्लिक स्कूल दबौली में घुस गया। जहां उसने 60 वर्षीय श्रीराम अवस्थी एवं अध्यापिका पिंकी सिंह एवं सुषमा जी को काटा। कल 10 दिसंबर को बंदर दुर्गा प्रसाद स्कूल गुजैनी में घुस गया। कल ही बंदर ने गुजैनी एफ ब्लॉक निवासी अजय जी रतनलाल नगर निवासी 8 वर्षीय हर मीत सिंह और गुजैनी जे ब्लॉक निवासी 9 वर्षीय संकल्प को काट लिया। वन विभाग को क्षेत्र में बंदर को पकड़वाने हेतु व्यवस्था करनी चाहिए।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh