कानपुर। श्री साईबाबा संस्थान ट्रस्ट शिरडी के नेतृत्व मे नगर में पहली बार शिरडी के श्री साईनाथ महाराज के अवतार काल में उनके द्वारा प्रयोग की गई चरण पादुका साई दरबार बिठूर में कानपुर के साईभक्तों के दर्शनार्थ शिरडी से 14 दिसंबर को एक दिन के लिए पधार रही हैं। ये जानकारी गैंजेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में साई कथा वाचक शुभ्रम बहल, साईभक्त कविता कोटवानी कपूर व साई दरबार बिठूर की संस्थापिका नरूला ने पत्रकारों को दी। शिरडी पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि साईनाथ की चरण पादुका प्रातः 10 बजे बिठूर दरबार में पधारेगी। पादुका के साथ शिरडी संस्थान के कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडिलकर व अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
साईकथा वाचक शुभ्रम बहल देंगे भक्तों को अपना आशीर्वचन इस अवसर पर साईकथा वाचक शुभ्रम बहल भक्तों को आशीर्वचन देकर कृतार्थ करेंगे। साथ ही शिरडी से विशेष रूप से पधार रहे प्रख्यात भजन गायक पारस जैन के भजनों का आनंद भी भक्त ले सकेंगे। साई दरबार बिठूर के वी के मिश्रा और अन्य सहयोगियों ने नगर के श्रद्धालुओं से इस महा अवसर का लाभ उठाने का निवेदन किया।


















